औबेदुल्लागंज से राजकुमार लोधी


 समाजसेवा के प्रोफेशनल कोर्स एमएसडब्ल्यू एवं बीएसडब्ल्यू की परीक्षा आयोजित


औबेदुल्लागंज, दैनिक जयहिंद न्यूज़। समाजसेवा के प्रोफेशनल कोर्स, जैसे कि बैचलर ऑफ सोशल वर्क (BSW) और मास्टर ऑफ सोशल वर्क (MSW),  की परीक्षाएं वीर सावरकर महाविद्यालय में चल रहीं हैं।  कोर्स के बारे में जानकारी देते हुए मप्र जन अभियान परिषद की ब्लाक समन्वयक निशा बहेकार ने बताया कि मप्र सरकार द्वारा छोटे शहरों एवं ग्रामीण अंचलों के युवक-युवतियों को  मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास पाठयक्रम के तहत सुगमता के साथ इस कोर्स को  कराया जा है।
यह कोर्स  विभिन्न सरकारी सेवा के साथ-साथ एनजीओ के बेहतर संचालन के लिए कारगर है। इस कोर्स के माध्यम से विद्यार्थियों को सामाजिक मुद्दों की थ्योरी और प्रैक्टिकल जानकारी देने के साथ- साथ  उन्हें वास्तविक सामाजिक परिस्थितियों से प्रभावी ढंग से निपटने की ट्रेनिंग दी जाती है। यह कोर्स समाज के वंचित वर्गों के कल्याण  के लिए तो है ही यह कोर्स खासतौर पर उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जो सामाजिक क्षेत्र में व्यावसायिक रूप से करियर बनाना चाहते हैं। यह कोर्स न केवल  सोशल वर्क प्रोफेशनल्स की बढ़ती जरुरत को ध्यान में रखते हुए  बनाया गया है बल्कि इसके इतर नई शिक्षा नीति अनुसार डिजाइन किया गया है। इस कोर्स के लिए अब प्रवेश भी होने हैं जिसमें युवक-युवती अपना कैरियर बना सकते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आपातकाल की बड़ी भारी हथकड़ी और संतोष शर्मा की कोमल कलाई