रायसेन से प्रदीप दीक्षित
गुलगांव वनपरिक्षेत्र की 10 हेक्टेयर वनभूमि अतिक्रमण से मुक्त
भारी पुलिस बल की मौजूदगी में वनविभाग की बड़ी कार्रवाई
रायसेन, दैनिक जयहिंद न्यूज़। सांची विधानसभा क्षेत्र सांची नगर से चार किलोमीटर दूर गुलगांव वनपरिक्षेत्र की आरएफ बीट क्रमांक 343 में वर्षों से जारी अतिक्रमण के विरुद्ध वनविभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 10 हेक्टेयर वनभूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया इस भूमि पर पिछले कई वर्षों से आठ अतिक्रमणकारी अवैध रूप से काबिज थे विभाग द्वारा कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद रसूखदार अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पाई थी हाल ही में विभाग में बड़े पैमाने पर अधिकारियों व कर्मचारियों का तबादला किया गया जिसके बाद नवनियुक्त अधिकारियों ने त्वरित सख्त कदम उठाते हुए इस अतिक्रमण को हटाने की योजना बनाई मुख्य वनसंरक्षक श्री राजेश खरे (भोपाल) एवं रायसेन वनमंडलाधिकारी श्रीमती प्रतिभा शुक्ला के निर्देशन तथा उपवनमंडल अधिकारी सुधीर पटले के मार्गदर्शन में परिक्षेत्र अधिकारी रविकांत अमृते एवं पूर्व परिक्षेत्र अधिकारी प्रवेश पाटीदार के नेतृत्व में वनकर्मियों की टीम व भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी मशीनों की सहायता से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणजन भी मौके पर उपस्थित रहे वन अधिनियम की धारा 80 (अ) के तहत कानूनी कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया गया अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण मुक्त कराई गई वनभूमि को सुरक्षित रखने के लिए उस पर गार्ड की नियुक्ति की जाएगी तथा गड्ढे खोदकर बड़े स्तर पर पौधरोपण किया जाएगा जिससे भविष्य में दोबारा अतिक्रमण न हो सके। गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व अतिक्रमण क्षेत्र में एक तेंदुए की कटीले तार में फंसकर मौत हो गई थी जिसके बाद अतिक्रमणकारी पर वन्यप्राणी संरक्षण कानून के तहत मामला दर्ज किया गया था वनभूमि की इस कार्यवाही से न केवल वन क्षेत्र संरक्षित होगा बल्कि वन्यप्राणियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकेगी अधिकारियों ने यह भी संकेत दिए कि परिक्षेत्र में अन्य अतिक्रमण स्थलों को भी चिन्हित कर शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ