विकास के लिए जिला पंचायत सीईओ से मिले सरपंच

 झिरनिया JAIHIND NEWS Network. ब्लॉक से सरपंचो ने ग्राम विकास के लिए जिला पंचायत सीईओ सुश्री ज्योति शर्मा से मुलाकात की.  मुलाकात में ग्राम विकास और पुराने कार्यों को पूरा करने के लिए  अनुरोध किया गया. सीईओ मैडम ने सभी सरपंचों को पूर्ण विश्वास दिलाय कि विकास के कार्य किए जाएंगे। सभी सरपंचों ने अपने अपने गांव की समस्या बतायी। साथ ही सचिव और सहायक सचिवों को साथ में अच्छे से कार्य करने का निवेदन किया। विजय सिंह गौर और  पोलुस मेहता ने अपने गाव का विकास मॉडल मैडम को बताया। आभापुरी विकास के संबंध में मैडम ने बताया कि हम से संबंधित कार्य जरूर किए जाएंगे। साथ में निमसेठी के सरपंच श्री अम्बालालजी, शाका  के सरपंच श्री गंगाराम जी पटेल, डेहरिया के सरपंच श्री राजू जी, शोभाराम जी (कोठड़ा), विक्रमजी जामली), दिलीपजी (टेड), जयपाल जी (पुनाशला) और अन्य सरपंच मौजूद थे ‌


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आपातकाल की बड़ी भारी हथकड़ी और संतोष शर्मा की कोमल कलाई