अग्नि पीड़ितों से मिलीं विधायक झूमा सोलंकी




योगेश जायसवाल भीकनगांव/झिरनिया
. विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी मंगलवार को झिरनिया के मानीकेरा पंचायत के ग्राम कुसुंबीया में आगजनी के पीड़ित परिवार दीरगा रावत के घर पहुंची जिनके यहां आगजनी में पूरा घर जलकर खाक हो गया जिसमें  बिस्तर घरेलू सामान, खाद्यान्न आदि जलकर खाक हो गया. पीड़ित

 परिवार से मिलकर विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी ने आर्थिक सहायता शीघ्र ही उपलब्ध करवाने का भरोसा दिलाया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आपातकाल की बड़ी भारी हथकड़ी और संतोष शर्मा की कोमल कलाई