संदेश

Internet Edition July 03, 2025

चित्र
 

बलिदान दिवस पर 23 जून पर विशेष

चित्र
  पाक अधिकृत कश्मीर की वापिसी के साथ पूरा  होने वाला है डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का स्वप्न – सुरेन्द्र शर्मा डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्वतंत्र भारत के प्रथम बलिदानी जिन्होने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना बलिदान दिया। भारत के पहले उद्योग मंत्री जिन्होंने पंडित जवाहर लाल नेहरू की कश्मीर नीति के विरोध में मंत्रिमंडल से त्यागपत्र देकर भारतीय जनसंघ की स्थापना की और एक देश में दो विधान दो निशान दो प्रधान नहीं चलेंगे के संकल्प के साथ कश्मीर में बिना परमिट के प्रवेश किया और देश की एकता और अखंडता के लिए बलिदान हो गए।   डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इस प्रण पर सदैव अडिग रहे कि जम्मू एवं कश्मीर भारत का एक अविभाज्य अंग है। उन्होंने सिंह-गर्जना करते हुए कहा था कि, “एक देश में दो विधान, दो निशान और दो प्रधान, नहीं चलेगा- नही चलेगा”। उस समय भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 में यह प्रावधान किया गया था कि कोई भी भारत सरकार से बिना परमिट लिए हुए जम्मू-कश्मीर की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकता। डॉ. मुखर्जी इस प्रावधान के सख्त खिलाफ थे। उनका कहना था कि, “नेहरू जी ने ही ये बार-बार ऐलान क...

रायसेन से प्रदीप दीक्षित

चित्र
गुलगांव वनपरिक्षेत्र की 10 हेक्टेयर वनभूमि अतिक्रमण से मुक्त   भारी पुलिस बल की मौजूदगी में वनविभाग की बड़ी कार्रवाई रायसेन, दैनिक जयहिंद न्यूज़।  सांची विधानसभा क्षेत्र सांची नगर से चार किलोमीटर दूर गुलगांव वनपरिक्षेत्र की आरएफ बीट क्रमांक 343 में वर्षों से जारी अतिक्रमण के विरुद्ध वनविभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 10 हेक्टेयर वनभूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया इस भूमि पर पिछले कई वर्षों से आठ अतिक्रमणकारी अवैध रूप से काबिज थे विभाग द्वारा कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद रसूखदार अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पाई थी हाल ही में विभाग में बड़े पैमाने पर अधिकारियों व कर्मचारियों का तबादला किया गया जिसके बाद नवनियुक्त अधिकारियों ने त्वरित सख्त कदम उठाते हुए इस अतिक्रमण को हटाने की योजना बनाई मुख्य वनसंरक्षक श्री राजेश खरे (भोपाल) एवं रायसेन वनमंडलाधिकारी श्रीमती प्रतिभा शुक्ला के निर्देशन तथा उपवनमंडल अधिकारी सुधीर पटले के मार्गदर्शन में परिक्षेत्र अधिकारी रविकांत अमृते एवं पूर्व परिक्षेत्र अधिकारी प्रवेश पाटीदार के नेतृत्व में वनकर्मियों की टीम व भारी पुलिस ब...

औबेदुल्लागंज से राजकुमार लोधी

चित्र
  समाजसेवा के प्रोफेशनल कोर्स एमएसडब्ल्यू एवं बीएसडब्ल्यू की परीक्षा आयोजित औबेदुल्लागंज, दैनिक जयहिंद न्यूज़। समाजसेवा के प्रोफेशनल कोर्स, जैसे कि बैचलर ऑफ सोशल वर्क (BSW) और मास्टर ऑफ सोशल वर्क (MSW),  की परीक्षाएं वीर सावरकर महाविद्यालय में चल रहीं हैं।  कोर्स के बारे में जानकारी देते हुए मप्र जन अभियान परिषद की ब्लाक समन्वयक निशा बहेकार ने बताया कि मप्र सरकार द्वारा छोटे शहरों एवं ग्रामीण अंचलों के युवक-युवतियों को  मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास पाठयक्रम के तहत सुगमता के साथ इस कोर्स को  कराया जा है। यह कोर्स  विभिन्न सरकारी सेवा के साथ-साथ एनजीओ के बेहतर संचालन के लिए कारगर है। इस कोर्स के माध्यम से विद्यार्थियों को सामाजिक मुद्दों की थ्योरी और प्रैक्टिकल जानकारी देने के साथ- साथ  उन्हें वास्तविक सामाजिक परिस्थितियों से प्रभावी ढंग से निपटने की ट्रेनिंग दी जाती है। यह कोर्स समाज के वंचित वर्गों के कल्याण  के लिए तो है ही यह कोर्स खासतौर पर उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जो सामाजिक क्षेत्र में व्यावसायिक रूप से करियर बनाना चाहते हैं। ...

रायसेन से प्रदीप दीक्षित

चित्र
मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय सम्मेलन में गढ़ी गौशाला को सम्मानित कर दिया अनुदान - प्रदेश में गढ़ी की वृंदावन कामधेनु गौशाला को मिला चौथा स्थान रायसेन, दैनिक जयहिंद न्यूज़। रा जधानी भोपाल में शुक्रवार को आयोजित राज्य स्तरीय गौशाला सम्मेलन में तहसील की वृंदावन कामधेनु गौशाला को सम्मानित कर अनुदान राशि के साथ प्रशस्ति पत्र भेंट किया। गढ़ी की गौशाला को प्रदेश में चौथा स्थान मिला है।                    भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास परिसर में शुक्रवार को गौशालाओं का राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने इस आयोजन में गौवंश के संरक्षण व संवर्धन हेतु गौशालाओं के उन्नयन एवं गौपालन को बढ़ावा देने की अनेक घोषणाएं की। उन्होंने प्रदेश भर की उत्कृष्ट गौशाला का संचालन कर रही प्रबंधन समितियों को सम्मानित कर पुरुस्कृत किया। तहसील गैरतगंज की श्री वृंदावन कामधेनु गौशाला गढ़ी को प्रदेश की चौथी उत्कृष्ट गौशाला बनने पर समिति के संचालक इंद्रेश कुमार दीक्षित को मुख्यमंत्री ने सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र एवं गौशाला को 50 हजार रुपए की राशि के ...

बिजुरी, अनूपपुर से बृजेश कुमार साहनी

चित्र
https://www.updatempcg.com/jaihind-news-234/ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नगर पालिका में दिखा स्वास्थ्य के प्रति उत्साह योग से ही निरोगी जीवन संभवः सहबिन पनिका बिजुरी ,  अनूपपुर   दैनिक जयहिंद न्यूज़ । नगर पालिका परिषद बिजुरी प्रांगण में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक भव्य योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सहबिन पनिका ने नगर पालिका के पार्षदों, अधिकारियों व कर्मचारियों एवम नगरवासियों साथ मिलकर योग एवं प्राणायाम किया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष सहबिन पनिका ने कहा कि योग से ही निरोगी जीवन संभव है और इसे हमें अपनी दिनचर्या में अनिवार्य रूप से शामिल करना चाहिए। मंच संचालक अतुल शर्मा ने कहा कि योग एक साधना है, जिससे मनुष्य अपने शरीर को स्वस्थ रखने के साथ ही मन को नियंत्रित रखता है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी पवन साहू ने कहा कि योग एक साधना है, जिससे मनुष्य अपने शरीर को स्वस्थ रखने के साथ ही मन को नियंत्रित रखता है। योगाभ्यास के बाद नपाध्यक्ष द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।यहां पर पार्षद कलावती सिंह,लक्ष्मी शुक्ला,अन्नू देवी,विमला पटेल के साथ भा...

Internet Edition June 19, 2025

चित्र
 

Internet Edition June 18, 2025

चित्र
 

Internet Edition June 17, 2025

चित्र
 

Internet Edition June 16, 2025

चित्र
 

Internet Edition June 15, 2025

चित्र
 

Internet Edition June 14, 2025

चित्र